Ticker

6/recent/ticker-posts

डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम क्या हैं? उपयोग तथा आवश्यकता | 12th Class Computer Notes

 दोस्तों 12th Class Computer विषय के अंतर्गत Exams में अक्सर इस टॉपिक से Questions जरुर बनते हैँ कि डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम क्या हैं? इसे संझेप में DBMS भी कहते है। इस पोस्ट में DBMS के Notes in Hindi प्रदान करते है।

डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम क्या हैं? उपयोग तथा आवश्यकता

डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम की परिभाषा क्या है?

यह प्रोग्राम्स का एक ऐसा संग्रह है जो यूजर्स को डेटाबेस में इंफॉर्मेशन स्टोर क्रिएट एडिट ओर डिलीट करने की सुविधा देता है।


DBMS के उपयोग

1. Storage Management - डीबीएमएस में डाटा को स्थाई स्टोरेज के लिए एक प्रणाली उपलब्ध कराता है।


2. Language Management - डेटाबेस में डाटा को परिभाषित करने और मैनिपुलेशन करने के लिए सपोर्ट लैंग्वेज उपलब्ध करवाता है।


3. Security Management - अनाधिकृत एक्सेस के खिलाफ डेटा की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


4. Data Catalog Management - डाटा कैटलॉग मैनेजमेंट एक ऐसा सिस्टम है जिसमें डेटाबेस में मौजूद डाटा का ब्यौरा होता है।


DBMS कि आवश्यकता

डेटाबेस मैनेजमेंट की आवश्यकता दुनिया के हर क्षेत्र में है जैसे बैंक, शेयर बाजार, टिकिट बुकिंग, स्कूल, रेलवे आदि।


किसी संस्थान में DBMS का महत्व

1. विक्रय संबंधी डाटा की मार्केटिंग और विश्लेषण करने हेतु।

2. कर्मचारियों का मूल्यांकन करने हेतु।

3. गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए।

4. एकाउंटिंग के कार्यों हेतु।

5. कंपनी के प्रदर्शन का विश्लेषण करने हेतु।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ